videsh

हांगकांग: लोकतंत्र समर्थकों पर चीन की कार्रवाई, ‘स्टैंड न्यूज’ वेबसाइट बंद, 7 मीडियाकर्मी गिरफ्तार

एजेंसी, हांगकांग।
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 30 Dec 2021 04:20 AM IST

सार

‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशासन का दावा है कि यह कार्रवाई ‘राजद्रोह और उकसावे’ संबंधी सामग्री प्रकाशित करने के आरोप में की गई है।

ख़बर सुनें

लोकतंत्र समर्थकों पर चीन की दमनात्मक कार्रवाई जारी है। ताजा मामले में लोकतंत्र समर्थित ‘स्टैंड न्यूज’ नामक वेबसाइट के कार्यालय पर छापेमारी के बाद उसे बंद कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि बुधवार को स्टैंड न्यूज एक पूर्व संपादक तथा एक मौजूदा संपादक समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें चार महिलाएं भी हैं।

साथ ही संस्थान से जुड़ी संपत्तियों को भी जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार उनके आवासों पर भी तलाशी ली जा रही है। गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में मुख्य संपादक चुंग पुई-कुएन और पैट्रिक लैम, गायक एवं कार्यकर्ता डेनिस हो और पूर्व सांसद मार्गरेट न्गो भी शामिल हैं।

‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशासन का दावा है कि यह कार्रवाई ‘राजद्रोह और उकसावे’ संबंधी सामग्री प्रकाशित करने के आरोप में की गई है। पुलिस के मुख्य सचिव जॉन ली ने बुधवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पत्रकारिता को हथियार बनाकर सुरक्षा के खिलाफ नहीं इस्तेमाल किया जा सकता।

उन्होंने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले व्यवहार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति लागू होगी। पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान करीब 200 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद थे। इसके उप संपादक, रॉनसन चैन के घर पर भी छापेमारी की जा रही है। डेनिस हो दरअसल बोर्ड के पूर्व सदस्य हैं। बोर्ड के अन्य सदस्य मार्गरेट एनजी, क्रिस्टीन फांग और चाउ टाट-ची को भी गिरफ्तार किया गया है।  

स्टैंड न्यूज ने कार्रवाई को किया फेसबुक लाइव 
कार्रवाई से पहले ‘स्टैंड न्यूज’ ने अपने फेसबुक पेज पर एक लाइव प्रसारण किया। इसमें बताया कि पुलिस डिप्टी असाइनमेंट संपादक रॉनसन चैन के घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी है। इस वीडियो में अधिकारी यह कहते देखे गए कि उनके पास घर की तलाशी का वारंट है।

एपल डेली के बाद दूसरी मीडिया कंपनी
चर्चित एपल डेली के बाद स्टैंड न्यूज हांगकांग की दूसरी ऐसी लोकतंत्र समर्थित मीडिया कंपनी है जिसे निशाना बनाया गया है। इसी साल जून में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत एपल डेली की संपत्ति को फ्री कर दिया गया था। इसके बाग इसे बंद करना पड़ा।

विस्तार

लोकतंत्र समर्थकों पर चीन की दमनात्मक कार्रवाई जारी है। ताजा मामले में लोकतंत्र समर्थित ‘स्टैंड न्यूज’ नामक वेबसाइट के कार्यालय पर छापेमारी के बाद उसे बंद कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि बुधवार को स्टैंड न्यूज एक पूर्व संपादक तथा एक मौजूदा संपादक समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें चार महिलाएं भी हैं।

साथ ही संस्थान से जुड़ी संपत्तियों को भी जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार उनके आवासों पर भी तलाशी ली जा रही है। गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में मुख्य संपादक चुंग पुई-कुएन और पैट्रिक लैम, गायक एवं कार्यकर्ता डेनिस हो और पूर्व सांसद मार्गरेट न्गो भी शामिल हैं।

‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशासन का दावा है कि यह कार्रवाई ‘राजद्रोह और उकसावे’ संबंधी सामग्री प्रकाशित करने के आरोप में की गई है। पुलिस के मुख्य सचिव जॉन ली ने बुधवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पत्रकारिता को हथियार बनाकर सुरक्षा के खिलाफ नहीं इस्तेमाल किया जा सकता।

उन्होंने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले व्यवहार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति लागू होगी। पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान करीब 200 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद थे। इसके उप संपादक, रॉनसन चैन के घर पर भी छापेमारी की जा रही है। डेनिस हो दरअसल बोर्ड के पूर्व सदस्य हैं। बोर्ड के अन्य सदस्य मार्गरेट एनजी, क्रिस्टीन फांग और चाउ टाट-ची को भी गिरफ्तार किया गया है।  

स्टैंड न्यूज ने कार्रवाई को किया फेसबुक लाइव 

कार्रवाई से पहले ‘स्टैंड न्यूज’ ने अपने फेसबुक पेज पर एक लाइव प्रसारण किया। इसमें बताया कि पुलिस डिप्टी असाइनमेंट संपादक रॉनसन चैन के घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी है। इस वीडियो में अधिकारी यह कहते देखे गए कि उनके पास घर की तलाशी का वारंट है।

एपल डेली के बाद दूसरी मीडिया कंपनी

चर्चित एपल डेली के बाद स्टैंड न्यूज हांगकांग की दूसरी ऐसी लोकतंत्र समर्थित मीडिया कंपनी है जिसे निशाना बनाया गया है। इसी साल जून में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत एपल डेली की संपत्ति को फ्री कर दिया गया था। इसके बाग इसे बंद करना पड़ा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: