Sports

Beijing Winter Olympics: आतिशबाजी के साथ बीजिंग में शीतकालीन खेलों की रंगारंग शुरुआत, तिरंगा लेकर उतरे भारत के आरिफ

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 04 Feb 2022 10:05 PM IST

सार

भारत की ओर से मार्चपास्ट में जम्मू एवं कश्मीर के मोहम्मद आरिफ खान तिरंगा लेकर उतरे। आरिफ इन खेलों के लिए क्वालिफाई करने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जो दो स्पर्धाओं स्लैलम और जायंट्स स्लैलम में हिस्सा लेंगे।

बीजिंग विंटर ओलंपिक
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

चीन की राजधानी बीजिंग में शुक्रवार को 24वें शीतकालीन ओलंपिक खेलों की रंगारंग शुरुआत हो गई। आतिशबाजी और लोक कलाकारों की पारंपरिक प्रस्तुतियों के बीच चीन के राष्ट्रपति जी जिनपिंग ने खेलों के शुरू होने की घोषणा की। 

  • 91 देशों के 2871 खिलाड़ी भाग लेंगे 17 दिन चलने वाले खेलों में।
  • 109 स्पर्धाएं होगी सात खेलों की जिनमें पदक दिए जाएंगे।
  • 13 स्थलों पर होगा आयोजन जिनमें पांच वो स्थल भी शामिल जहां 2008 में ओलंपिक हुए थे।
  • चार हजार कलाकारों ने हिस्सा लिया शीतकालीन खेलों के उद्घाटन समारोह में।

भारत की ओर से मार्चपास्ट में जम्मू एवं कश्मीर के मोहम्मद आरिफ खान तिरंगा लेकर उतरे। आरिफ इन खेलों के लिए क्वालिफाई करने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जो दो स्पर्धाओं स्लैलम और जायंट्स स्लैलम में हिस्सा लेंगे।  

Watch: Arif Khan, lone Indian athlete at Winter Olympics 2022, attends opening ceremony in Beijing - Sports News

Image

Image

Image

Image

चीन में मानवाधिकारों हनन को लेकर कई देशों ने उद्घाटन समारोह का राजनयिक बहिष्कार किया। भारत ने भी गलवां घाटी में भारतीय और चीनी सेना के बीच 2020 में हुई झड़प में शामिल कमांडर को मशालधारक बनाए जाने पर अधिकारिक रूप से समारोह में हिस्सा नहीं लिया।

  • बीजिंग पहला शहर है जिसने ग्रीष्मकालीन (2008)और शीतकालीन दोनों ओलंपिक की मेजबानी करने का गौरव हासिल किया।
  • कोरोना काल के बीच छह महीने के अंदर दूसरी बार ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। जुलाई-अगस्त में टोक्यो में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक हुआ था  
  • उद्घाटन समारोह का आयोजन उसी बर्ड्स नेस्ट में हुआ जहां 2008 बीजिंग ओलंपिक का ओपनिंग समारोह हुआ था।
  • दो साल चीन में कोरोना ने पहली दस्तक दी थी, इन खेलों में महामारी को लेकर कड़े प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।
  • उद्घाटन समारोह के लिए नेशनल स्टेडियम में पहुंचने से पहले ओलंपिक मशाल रिले ने विश्व हेरिटेज स्थल समर पैलेस के ऐतिहासिक हिस्सों का दौरा किया। उद्घाटन समारोह का निर्देशन तीन बार अकादमी पुरस्कार के लिए नामित हो चुके झांग यीमियू ने किया,जिन्होंने 2008 खेलों के भी उद्घाटन अथवा समापन समारोह में यही भूमिका निभाई थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: