videsh

World's Shortest Woman Passed Away: विश्व की सबसे कम कद की महिला ने तोड़ा दम, 33 की उम्र 2.5 फीट की एलिफ कोकामन अलविदा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sat, 01 Jan 2022 05:19 PM IST

सार

worlds shortest woman Elif Kocaman death news: एलिफ कोकामन  तुर्की के उस्मानिया प्रांत के कादिरली शहर की रहने वाली थीं। गत मंगलवार को वह बीमार हो गईं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एलिफ के सारे अंगों ने अचानक काम करना बंद कर दिया था। 
 

दुनिया की सबसे कम कद की महिला एलिफ कोकामन
– फोटो : social media

ख़बर सुनें

वर्ष 2021 के साथ ही दुनिया की सबसे कम कद की महिलाओं में एक रहीं एलिफ कोकामन (Elif Kocaman) भी अलविदा हो गईं। 2010 में एलिफ का नाम दुनिया की सबसे नाटे कद की महिला के रूप में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। एलिफ मात्र 33 साल की थी। गत गुरुवार को एलिफ ने अंतिम सांस ली। 

एलिफ तुर्की के उस्मानिया प्रांत के कादिरली शहर की रहने वाली थीं। गत मंगलवार को वह बीमार हो गईं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एलिफ के सारे अंगों ने अचानक काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद उनकी  हालत बिगड़ती गई और गुरुवार को दम तोड़ दिया। 

एलिफ की लंबाई 72.6 सेंटीमीटर करीब 2.5 फीट थी।  गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जब नाम दर्ज हुआ तब एलिफ ने कहा था, ‘मुझे हमेशा से उम्मीद थी कि किसी ना किसी दिन ये दुनिया मुझे खासतौर से पहचानेगी। बचपन में मेरी लंबाई के कारण स्कूल के बच्चे मुझे चिढ़ाते थे, लेकिन इसी कारण मुझे आज एक अलग से पहचान मिली है, अब मुझे मेरे कद पर अभिमान है।’

एलिफ ने कहा था- ईश्वर में मुझे अलग तरीके से बनाया
एलिफ ने तब यह भी कहा था कि ‘ईश्वर ने मुझे अलग तरीके से आकार दिया है। मुझे पूरा यकीन है कि मुझे कभी ना कभी मेरा सच्चा जीवन साथी भी मिलेगा।’ उस समय एलिफ की मां ने कहा था, ‘जब वह पेट में थी तब कोई दिक्कत नहीं थी। जन्म भी आम बच्चों की तरह हुआ। जन्म के वक्त उसका वजन 1.6 किलोग्राम था।’ 

जीवन भर 2.5 फीट की ही रही
एलिफ की मां ने कहा कि हमने बचपन में उसकी लंबाई पर गौर नहीं किया। बाद में हमें यह एहसास होने लगा कि उसकी लंबाई अन्य बच्चों की तुलना में धीरे-धीरे बढ़ रही है। एलिफ जब चार साल की हुई तब उसकी लंबाई बढ़ना बंद हो गई थी। उसके बाद वह जीवन भर 2.5 फुट की ही रही। मां ने बताया कि हमने उसे कई चिकित्सकों को भी दिखाया कि उसकी लंबाई क्यों नहीं बढ़ रही है? लेकिन वे भी कुछ खास नहीं कर पाए। जब एलिफ 10 साल की तो हमने उम्मीद छोड़ दी।

अमेरिका की ब्रिजेट जॉर्डन ने तोड़ा एलिफ का रिकॉर्ड
एलिफ ने 2010 में रिकॉर्ड बनाया तो उसके बाद 2011 में अमेरिका की ब्रिजेट जॉर्डन ने उसका तोड़ दिया। जॉर्डन की  लंबाई 69 सेंटीमीटर, यानि 2.3 फुट थी. जॉर्डन की मृत्यु जून 2019 में हो गई। अब सबसे कम कद की महिला का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत की ज्योति किसानजी आमगे के नाम है। उसकी लंबाई 62.8 सेंटीमीटर, 2.06 फीट है। 

विस्तार

वर्ष 2021 के साथ ही दुनिया की सबसे कम कद की महिलाओं में एक रहीं एलिफ कोकामन (Elif Kocaman) भी अलविदा हो गईं। 2010 में एलिफ का नाम दुनिया की सबसे नाटे कद की महिला के रूप में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। एलिफ मात्र 33 साल की थी। गत गुरुवार को एलिफ ने अंतिम सांस ली। 

एलिफ तुर्की के उस्मानिया प्रांत के कादिरली शहर की रहने वाली थीं। गत मंगलवार को वह बीमार हो गईं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एलिफ के सारे अंगों ने अचानक काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद उनकी  हालत बिगड़ती गई और गुरुवार को दम तोड़ दिया। 

एलिफ की लंबाई 72.6 सेंटीमीटर करीब 2.5 फीट थी।  गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जब नाम दर्ज हुआ तब एलिफ ने कहा था, ‘मुझे हमेशा से उम्मीद थी कि किसी ना किसी दिन ये दुनिया मुझे खासतौर से पहचानेगी। बचपन में मेरी लंबाई के कारण स्कूल के बच्चे मुझे चिढ़ाते थे, लेकिन इसी कारण मुझे आज एक अलग से पहचान मिली है, अब मुझे मेरे कद पर अभिमान है।’

एलिफ ने कहा था- ईश्वर में मुझे अलग तरीके से बनाया

एलिफ ने तब यह भी कहा था कि ‘ईश्वर ने मुझे अलग तरीके से आकार दिया है। मुझे पूरा यकीन है कि मुझे कभी ना कभी मेरा सच्चा जीवन साथी भी मिलेगा।’ उस समय एलिफ की मां ने कहा था, ‘जब वह पेट में थी तब कोई दिक्कत नहीं थी। जन्म भी आम बच्चों की तरह हुआ। जन्म के वक्त उसका वजन 1.6 किलोग्राम था।’ 

जीवन भर 2.5 फीट की ही रही

एलिफ की मां ने कहा कि हमने बचपन में उसकी लंबाई पर गौर नहीं किया। बाद में हमें यह एहसास होने लगा कि उसकी लंबाई अन्य बच्चों की तुलना में धीरे-धीरे बढ़ रही है। एलिफ जब चार साल की हुई तब उसकी लंबाई बढ़ना बंद हो गई थी। उसके बाद वह जीवन भर 2.5 फुट की ही रही। मां ने बताया कि हमने उसे कई चिकित्सकों को भी दिखाया कि उसकी लंबाई क्यों नहीं बढ़ रही है? लेकिन वे भी कुछ खास नहीं कर पाए। जब एलिफ 10 साल की तो हमने उम्मीद छोड़ दी।

अमेरिका की ब्रिजेट जॉर्डन ने तोड़ा एलिफ का रिकॉर्ड

एलिफ ने 2010 में रिकॉर्ड बनाया तो उसके बाद 2011 में अमेरिका की ब्रिजेट जॉर्डन ने उसका तोड़ दिया। जॉर्डन की  लंबाई 69 सेंटीमीटर, यानि 2.3 फुट थी. जॉर्डन की मृत्यु जून 2019 में हो गई। अब सबसे कम कद की महिला का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत की ज्योति किसानजी आमगे के नाम है। उसकी लंबाई 62.8 सेंटीमीटर, 2.06 फीट है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: